Hello , Guys here I will upload all the content which are base on originality ,reality and truth of our life.It will be interesting as well knowledgeable for you all.

FactsStory

एक ऐसे निर्देशक महोदया की कहानी जिनके बारे मैं जानकर आप मैं आत्मनिर्भर होने की ऊर्जा भर जाएगी।

Full width home advertisement

Facts

Post Page Advertisement [Top]

IMG_20200425_011024
FB_IMG_1590159407095
निर्देशक:- सुरंजन  प्रसाद
आज मैं आपलोगो को एक बहुत ही अच्छे दिल के व्यक्तित्व के बारे मैं बताऊंगा । जो स्याद ज्यादा प्रसिद्ध ना हो  क्रिन्तु वो बहुत सारे छात्रों के जीवन मैं बहुत ही महत्वपूर्ण वक़्ती के रूप मैं मजूद हैं। इनका नाम सुरंजन प्रसाद हैं जो आपको तस्वीर मैं दिख रहे होंगे।इन्होंने जीवन मैं बहुत कामियाबी हासिल की है ।इन्होंने दो कमरे के विद्यालय से बहुत सारे ब्रांच वाले ना जाने कितने मंजिलो के विद्यालयों का सफ़र अपने बलबूते पे किया है । ये ज्ञान ज्योति आवासीय पब्लिक स्कूल के निदेशक महोदया हैं । इन से सारे छात्रों को डर तो बहुत लगता था क्रिन्तु सब इनसे अपनी परेशानियां  बताते थे और उसका समाधान तुरंत होजाता था। हमारे निर्देशक महोदय बहुत ही गुस्से वाले थे ।जब वो गुस्से मैं आते तो कैसा भी छात्र क्यों न हो सब एक जैसा होजाता था सब पे इनका दुखहरन समान रूप से चलता था।  इनके गुस्से से सभी छात्र डरते थे पर सबको पता था की ये हमसब से बहुत ही स्नेह करते हैं। 
InShot_20200522_203300567

एक अलग तरह की खुशी तो तब मिलती थी जब विद्यालय मैं शिक्षक और माता-पिता की मीटिंग होती थी और पापा की दाट से हमे हमारे निदेशक महोदय बहुत ही आसानी से बचा लेते थे और कहते थे कि अपने भी अपने उम्र मैं बहुत सी सड़ाते की होंगी दाट कर बच्चे का मनोबल मत गिराये। मुझे तो वो लंच वाला समय बहुत याद आता है जब हम लोग बार बार नीचे जाते थे और निर्देशक महोदय को पता लग जाता था फिर भी वो बिना कुछ बोले बहुत कुछ बोल देते थे। मुझे आज भी याद है जब उन्होंने हमारा इंग्लिश व्यकरण का क्लास लिया था तब हमसब बहुत ही डर गए थे क्रिन्ति जैसे जैसे समय बितता गया हमें उनसे पढ़ने मैं बहुत ही आनंद आने लगा । क्लास के बीच मैं उनका ऊर्जा से भर देने वाला उदाहरण बहुत ही अच्छा रहेता था। उन्होंने पूरे विद्यालय चाहें वो छात्र हो या विद्यालय के शिक्षाकर्मी सबको अपना जैसा प्यार दिया। उनके हर फ़ैसले मैं आत्मनिर्भरता कि सिख हम सबको मिलति थी। मैं चाहे जहान भी रहू पर उनकी हर एक बात को मैं अपने जीवन मैं सदैव इस्तमाल करूँगा । उनके जैसा निर्देशक महोदय हर किसी के नसिब मैं नहीं होता है पर मैं आशा करता हूँ की सबको ऐसा निर्देशक महोदय मिले।
इनके महेनत से ये तो साफ होगया की अगर कोई भी इंसान पूरे ईमानदारी से महेनत करे तो उसे कामयाबी जरूर मिलती हैं और कामयाबी मिलने के बाद भी अपने अंदर किसी भी तरह का बदलाव नहीं आने देना चाहिए।इनके अत्मनिर्भरता को मैं सलाम करता हुँ।


FB_IMG_1590159425774
🙏🙏🙏🙏


InShot_20200523_190426744
मेरे निर्देशक महोदय के परिवार की तस्वीरे।



मेरे निर्देशक महोदया के लिए उनके साथकर्मी बस काम भर के लिए साथ नही हुआ करते थे। मेरे जितने भी शिक्षक थे वो सब मेरे विद्यालय मैं ही अपना आधा से ज्यादा जीवन व्यतीत कर चुके थे।मेरे निर्देशक महोदय ने कभी भी किसी भी शिक्षाकर्मी को अपना ना माना हो ऐसा नहीं हुआ होगा। उन्होंने परिवार को जरूर बड़ा किया है क्रिन्तु सबके साथ मिलके । मेरे निर्देशक महोदया ने हमे आपसी भाईचारा का बहुत ही बड़ा उदाहरण दिया हैं।

InShot_20200523_190519596
निर्देशक महोदया की सफ़लता दिखाती हुई
तस्वीरे।।




ये तस्वीरे भी बता रही है की मेरे निर्देशक महोदया ने कितनी सफ़लता अपने बलबुते पे हासिल की हैं। उन्होंने अपने मनोबल को कभी भी झुकने नहीं दिया।उनके लीये कोई भी काम छोटा या बड़ा अभी भी नही हैं। वो अत्मनिर्भरता के एक बहुत ही अच्छे जीते-जागते मिसाल है।

received_688707518597717
मेरे प्रिये शिक्षक🙏


ये तस्वीरे विद्यालय के कुछ भेतरीन शिक्षकों की है जिनसे मैंने बहुत कुछ सीखा हैं। सावल कोई भी विषय का क्यों ना हो पर मुझे उत्तर इनसे हमेसा मिल जाता था।

No comments:

Post a Comment

background-blur-clean-clear-531880

Bottom Ad [Post Page]