थम सी चुकी है मेरी ज़िन्दगी,
थम सा गया है मेरा मन।
हे भगवान थाम ले मेरा दामन,
अब ना होती सहन ये नाकामयाबी।
जो मेरा दर्द बाटता था उसे छीन लिया आपने,
हे इस्वर अब ना होती सहन ये पीरा मुझसे।
थक सा चुका हूँ दुनिया के कलाकारों से,
उब सा गया है मन इनकी कलाकारी से।
नहीं चल पा राहा हु मैं इस रंगमंच पे,
अब तू भी ना देर कर बुला ले अपने पास मुझे।
हे भगवान थाम ले मेरा दामन अब तू।
दुनिया एक रंगमंच हैं ये आप सभी को मालूम होगा क्रिन्तु यहाँ के कलाकार फिल्मों जैसे नहीं होते। आजकल का हर एक मनुष्य अपने फ़ायदे के लिए ऐसी कलाकारी करता हैं जिसे देख के आप भी आश्रयचकित रह जाएंगे। हर मानना आजकल का फैशन जैसा हो चुका है। हार गए तो अब आत्महत्या करेंगे ऐसा सोच रखने वाले सारे लोग कैसे होते होंगे वो खुद जानते है मैं उनके बारे मैं कुछ भी नही कहूंगा क्रिन्तु उनमे हिम्मत बहुत होती है। आत्महत्या करने से पहले एक बार अपने माता पिता के बारे मैं अवश्य सोच लीजियेगा की उन्होंने आपको कैसे इतना बड़ा किया और यहाँ तक पहुँचाया। आत्महत्या करने वक़्त आपको बस थोड़ी सी तकलीफ होगी पर आपके एक गलत फ़ैसले के कारण आपके परिवार वालों को आजीवन दुखी होके वेतित करना पड़ेगा।
थम सा गया है मेरा मन।
हे भगवान थाम ले मेरा दामन,
अब ना होती सहन ये नाकामयाबी।
जो मेरा दर्द बाटता था उसे छीन लिया आपने,
हे इस्वर अब ना होती सहन ये पीरा मुझसे।
थक सा चुका हूँ दुनिया के कलाकारों से,
उब सा गया है मन इनकी कलाकारी से।
नहीं चल पा राहा हु मैं इस रंगमंच पे,
अब तू भी ना देर कर बुला ले अपने पास मुझे।
हे भगवान थाम ले मेरा दामन अब तू।
दुनिया एक रंगमंच हैं ये आप सभी को मालूम होगा क्रिन्तु यहाँ के कलाकार फिल्मों जैसे नहीं होते। आजकल का हर एक मनुष्य अपने फ़ायदे के लिए ऐसी कलाकारी करता हैं जिसे देख के आप भी आश्रयचकित रह जाएंगे। हर मानना आजकल का फैशन जैसा हो चुका है। हार गए तो अब आत्महत्या करेंगे ऐसा सोच रखने वाले सारे लोग कैसे होते होंगे वो खुद जानते है मैं उनके बारे मैं कुछ भी नही कहूंगा क्रिन्तु उनमे हिम्मत बहुत होती है। आत्महत्या करने से पहले एक बार अपने माता पिता के बारे मैं अवश्य सोच लीजियेगा की उन्होंने आपको कैसे इतना बड़ा किया और यहाँ तक पहुँचाया। आत्महत्या करने वक़्त आपको बस थोड़ी सी तकलीफ होगी पर आपके एक गलत फ़ैसले के कारण आपके परिवार वालों को आजीवन दुखी होके वेतित करना पड़ेगा।
No comments:
Post a Comment